राहुल गांधी ने कहा ‘भारत माता भूखे और प्यासे सड़कों पे पैदल चल रहे गरीब श्रमिकों के लिए रो रही है’
राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश उन गरीब प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा को देखकर रो रहा है जो सैकड़ों और कभी-कभी हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने मूल स्थानों के लिए खाली पेट और बिना पैसे के जा रहे हैं राष्ट्रव्यापी करोनावायरस लॉकडाउन के कारण। इन लोगों की हालत की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे कम से कम उनके खातों में ₹7,500 सीधे जमा करें।
मंगलवार को प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम सन्देश से ठीक पहले गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया और इसके साथ हिंदी में लिखा: “प्रधानमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि आज रात के सम्बोधन में सडकों पर चलते हमारे लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की घोषणा करें। इसके साथ ही इस संकट के समय में सहारा देने के लिए उन सभी के खातों में कम से कम 7,500 रुपये का सीधा हस्तांतरण दें।”
गांधी ने वीडियो संदेश में कहा, “आज, भारत माता रो रही है क्योंकि उसके करोड़ों बच्चे प्यासे और भूखे सड़कों पर चल रहे हैं। मैं सरकार से उनके घर लौटने, उनके बैंक खातों में पैसा डालने और उनकी आजीविका सुनिश्चित करने के लिए लघु और मध्यम उद्योगों को जल्द पैकेज देने का आग्रह करता हूं।”
प्रधानमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि आज रात के सम्बोधन में सडकों पर चलते हमारे लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की घोषणा करें। इसके साथ ही इस संकट के समय में सहारा देने के लिए उन सभी के खातों में कम से कम 7500 रु का सीधा हस्तांतरण दें। pic.twitter.com/ot0T4jAyTR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 12, 2020
करोनावायरस महामारी के पूर्ण कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अपना कमेंट यहाँ डाले