रविशंकर प्रसाद ने आरक्षण विधेयक की टाइमिंग को लेकर कहा ‘यह स्लॉग ओवर का छक्का है’  

Team Suno Neta Thursday 10th of January 2019 12:06 PM
(0) (0)

रविशंकर प्रसाद 

राजयसभा में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए 10% विधेयक पेश होने पर बहस के दौरान विपक्ष ने इसकी टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया। ग़ौरतलब है कि 2019 का लोकसभा चुनाव नज़दीक है और विपक्ष आरोप लगा रहा है कि मतदाओं को रिझाने के लिए सरकार द्वारा जानबूझ कर इस विधेयक को इस समय लाया गया। वहीं राजयसभा में बहस के दौरान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष द्वारा टाइमिंग को लेकर सवाल खड़ा करने पर कहा कि क्रिकेट में स्लॉग ओवर में ही छक्का लगता है ये भी ठीक उसी तरह है।

प्रसाद ने क्रिकेट की बात करते हुए कहा, “जिस तरह से क्रिकेट में जब मैच क्लोज होता है तो छक्का स्लॉग ओवर में ही लगता है। अगर आपको (विपक्ष) को इससे परेशानी है तो यह पहला छक्का नहीं है, और भी छक्के लगनेवाले हैं।” 

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे छक्के (बड़े फैसले) विकास और बदलाव के लिए आएंगे। हार-जीत तो जनता तय करेगी। हमारा विश्वास है कि चुनावों में NDA को भारी बहुमत दोबारा मिलेगा।

गौरतलब है कि बुधवार को सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सरकारी नौकरियों एवं शिक्षण संस्थाओं में 10% आरक्षण देने के प्रावधान वाले संविधान संशोधन विधेयक राज्यसभा में काफ़ी हंगामें के बाद पारित हो गया।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले