केसीआर ने दिया इस्तीफा, तेलंगाना विधानसभा भंग, जारी किए 105 TRS प्रत्याशियों की लिस्ट 

Team Suno Neta Thursday 6th of September 2018 05:54 PM
(59) (15)

के चंद्रशेखर राव

नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के प्रमुख केलवाकुन्तला चंद्रशेखर राव (केसीआर) के इस्तीफ़े के साथ ही राज्य के राजनीतिक भविष्य पर पिछले 15 दिनों से चल रही हलचल समाप्त हो गई। केसीआर ने राज्यपाल ईएसएन नरसिम्हन को विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की और मुलाकात कर अपना इस्तीफ़ा भी सौंप दिया। राज्यपाल ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लीया है और उनसे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कहा है।

इसके साथ ही केसीआर पार्टी मुख्यालय तेलंगाना भवन पहुंचे और प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित कर कैबिनेट के फैसले की आधिकारिक घोषणा की और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए TRS की 105 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है। केसीआर ने आगे कहा कि 2014 से पहले तेलंगाना में कई सारे मुद्दे थे, जैसे कि बम विस्फोट, बिजली के समस्या, सांप्रदायिक हिंसा, लेकिन अब हम इन सब समस्यायों से मुक्त हैं। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से कहा है की वह यहाँ आएं और चुनाव लड़कर दिखाए ताकि जनता उन्हें जवाब दे सके।

दरअसल केसीआर का कार्यकाल मई 2019 तक है और चुनाव सामान्य तौर पर लोकसभा चुनाव के साथ आयोजित किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थी, परन्तु केसीआर नहीं चाहते थे की तेलंगाना विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ हो। वह चाहते है की साल के अंत में 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ उनके राज्य में भी चुनाव कराए जाएं। दरअसल आने वाले लोकसभा चुनावों के बाद विधानसभा के चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव है। 

2019 लोकसभा चुनावों पर सभी राजनैतिक पार्टियों की नजर है। कहा जा रहा है कि केसीआर वक्त से पहले चुनाव करवाकर आम चुनाव से पहले अपने राज्य में लोगों का मूड भांपना चाहते हैं, वह चाहते हैं लोकसभा चुनाव के दौरान स्थानीय मुद्दे हावी न रहें।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले