मेघालय में फंसे खनिको के बचाव अभियान में कोल इंडिया के भारी पंप की हो रही है तैनाती  

Team Suno Neta Friday 4th of January 2019 08:06 PM
(0) (0)

खदान के चट्टान के पास बचाव दल

नई दिल्ली: मेघालय में 13 दिसंबर से 370 फुट गहरे कोयले की खदान में फंसे हुए 15 खनिकों के बचाव के प्रयासों में धीमी रफ़्तार के साथ अब सभी उम्मीदें राज्य खनन कोल इंडिया लिमिटेड के एक विशाल पंप पर टिकी हैं, जो खदान के पास एक ठोस चट्टान पर लगायी जा रही है।

खदान के पास ल्येतिन नदी का पानी बिल से खदान के अंदर चला गया जिससे उसमे पानी भर गया तब खदान के अंदर 15 मज़दूर थे। बचावकर्मियों को गहरी खदान से पानी बाहर निकालने में बेहद मुश्किलहो रही है। यहां तक कि नौसेना के गोताखोर और NDRF के कर्मी फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचने में नाकाम रहे थे।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के एक सहायक कमांडेंट संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि उस इलाके में स्थितियां परीक्षण योग्य हैं। उन्होंने कहा, "हम लगातार अपने प्रयासों में लगे हुए हैं, लेकिन यहां के इलाके और स्थितियां बेहद कठिन हैं।"

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फंसे हुए मजदूरों के लिए चिंता व्यक्त करते हुए मेघालय सरकार से पूछा था कि वह अब तक खनिकों को बचाने में सफल क्यों नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार तक बचाव अभियान पर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा।

मेघालय सरकार ने 2014 में अवैध कोयला खनन की प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे खनिकों को बांस की सीढ़ी पर 100 फीट से अधिक नीचे उतरने की मनाही थी। नोटबंदी लागू होने से पहले मेघालय में हजारों खनिक मारे गए थे।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले