दिल्ली हिंसा ने लिया जानलेवा शक्ल, दंगों में पुलिसकर्मी सहित 5 की मौत 

Team Suno Neta Monday 24th of February 2020 09:04 PM
(0) (0)

जाफराबाद में हिंसक झड़पों के दौरान पथराव करते दंगाई।

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली सोमवार को युद्ध के मैदान में तब्दील हो गई जब रविवार को दोपहर में नागरिक संशोधन कानून (CAA) के समर्थकों और विरोधियों ने बीच शुरू हुई हिंसा नियंत्रण से बाहर हो गए और सोमवार को पूर्ण रूप से दंगे का रूप ले लिया। सोमवार के हिंसा में कम से कम पांच लोगों जान गई और दर्जनों घायल हुए। मारे गए लोगों में दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है। हिंसा को रोकने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल के कई दस्तों को सड़को पे उतारा गए।

यह हिंसा एक ऐसी दिन में भर्की जब संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प दो-दिवसीय राजकीय यात्रा के लिए भारत में आएं।

CAA समर्थकों और विरोधियों के बीच शुरू हुई हिंसा ने हिंदू-मुस्लिम दंगों का रूप ले लिया क्योंकि ज्यादातर CAA प्रदर्शनकारी मुस्लिम हैं और समर्थक दक्षिणपंथी हिंदुत्व समूह हैं। हिंसा के दौरान कई घर, दुकानें और वाहन भी जला दिए गए।

पुलिस ने आंसूगैस के गोले दागे और उपद्रवियों को काबू में लाने के लिए भजनपुरा, चांदबाग, जाफराबाद, खुरेजी खास और मौजपुर में लाठीचार्ज का भी सहारा लिया। सुरक्षाकर्मियों ने फ्लैग मार्च भी किया और हिंसा प्रभावित इलाकों में निषेधाज्ञा लगाया गया।

मरने वाले पुलिसकर्मी की पहचान रतन लाल के रूप में हुई है जो गोकलपुरी में सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय में एक हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात था। इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि वह कैसे घायल हुआ। कुछ रिपोर्टों का कहना है कि उसे गोली मारी गई, जबकि कुछ ने कहा कि एक पत्थर से सिर पर चोट लगने के बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के अनुसार शाहदरा के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार सहित कम से कम 50 नागरिक, पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान घायल हो गए और उनमें से लगभग एक दर्जन को गंभीर हालत में बताया गया है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले