सीबीएसई 2019: 12वीं में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने किया टॉप, दोनों को मिले 499 मार्क्स 

Team Suno Neta Friday 3rd of May 2019 10:04 AM
(15) (3)

नई दिल्ली:केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई बोर्ड) ने 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं में दो लड़कियों ने एक साथ टॉप किया है जिसमें हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा हैं। हंसिका शुक्ला गाजियाबाद डीपीएस से हैं वहीं करिश्मा मुजफ्परनगर के एसडी स्कूल की छात्रा हैं। दोनों को 500 में से 499 अंक हासिल हुए हैं। इस बार सीबीएसई ने एक महीने के भीतर ही रिजल्ट घोषित कर दिया है, 4 अप्रैल को 12वीं की आखिरी परीक्षा हुई थी।

83.4% छात्रों ने 12वीं की परीक्षा पास की है। 16 जोन में सबसे ऊपर रीजन त्रिवेंद्रम 98.2% रहा। वहीं चेन्नई रीजन का रिजल्ट 92.93% रहा। दिल्ली रीजन के 91.78% छात्रों ने एग्जाम पास किया है, जो कि तीसरे नंबर पर रहा। केंद्रीय विद्यालय का 98.54% बच्चे जबकि सरकारी स्कूलों के 87% बच्चे पास हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भी केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन शानदार रहा। सीबीएसई के मुताबिक केंद्रीय स्‍कूलों का पासिंग पपर्संटेज 98.4 फीसदी रहा वहीं, तिब्‍बती स्‍कूलों के 96 फीसदी बच्‍चे और सरकरी स्‍कूलों के 88.49 फीसदी बच्‍चे सफल रहे। उधर, 82.59 फीसदी पासिंग पर्सेंटेज के साथ प्राइवेट स्‍कूलों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education या CBSE) भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है। देश एवं विदेश के बहुत से निजी विद्यालय इससे सम्बद्ध हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (www.cbse.nic.in) से तकरीबन 10 हजार विद्यालय संबद्ध है। CBSE बोर्ड पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिये पाठ्यक्रम तैयार करता है एवं वर्ष में दो मुख्य परीक्षाएं संचालित करता है। 10वीं कक्षा के लिए अखिल भारतीय सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा (AISSE) एवं 12वीं कक्षा के लिए अखिल भारतीय सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (AISSCE)। इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय इंजिनीयरिंग प्रवेश परीक्षा (AIEEE) तथा अखिल भारतीय प्री-मेडिकल परीक्षा (AIPMT) का भी संचालन करता है। सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, चेन्नई, इलाहाबाद, गुवाहाटी, पंचकुला और दिल्ली में भी स्थित हैं। देश के बाहर स्थित विद्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली के अंतर्गत आते हैं।



 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले