बिपिन रावत ने कहा ‘भारत के साथ रहना है तो पाकिस्तान को बनना पड़ेगा एक धर्मनिरपेक्ष राज्य’ 

Team Suno Neta Saturday 1st of December 2018 10:06 AM
(0) (0)

जनरल बिपिन रावत

पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए नए सिरे से प्रयास किए हैं। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत के साथ रहने के लिए पाकिस्तान को एक धर्मनिरपेक्ष राज्य बनना होगा।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर जनरल रावत ने कहा कि भारत की स्पष्ट नीति है कि आतंक और वार्ता साथ में नहीं चल सकती। पुणे में नेशनल डिफेंस एकेडमी में 135 वीं कोर्स की पासिंग आउट परेड के मौके पर जनरल रावत ने यह बयान दिया।

जनरल रावत ने कहा, “एक साथ आने वाले इस विचार को पाकिस्तान को अपनी आंतरिक स्थिति को देखना होगा। पाकिस्तान ने खुद को इस्लामिक राज्य बना लिया है। उन्हें भारत के साथ रहना है तो एक धर्मनिरपेक्ष राज्य बनना होगा। भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य हैं। हम साथ मे कैसे रह सकते है जब वे कहते हैं कि वे एक इस्लामिक राज्य है? अगर वे हमारी तरह धर्मनिरपेक्ष बनने के लिए तैयार हैं तो मुझे लगता है कि वह एक अवसर हो सकता है।”

कतारपुर कॉरिडोर का शिलान्यास करते हुए इमरान खान ने रिश्ते को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया और कहा कि अगर उनके रिश्ते बदल गए तो दोनों देशों को कितना फायदा हो सकता है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले