न्यायधीश ए के सीकरी ने कहा ‘परिवर्तन के दौर से गुजर रहे है हम, लोकतांत्रिक मूल्य लगे है दांव पर’ 

Team Suno Neta Monday 28th of January 2019 11:02 AM
(17) (4)

 न्यायधीश ए के सीकरी 

रविवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश ए के सीकरी ने कहा कि लोकतंत्र के मूल्य दांव पर लगे हैं। ऐसे में कानून और संविधान को बरकरार रखने तथा लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है।

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए न्यायधीश सीकरी ने कहा, “आज हम एक अलग ही तरह के परिवर्तन से गुजर रहे हैं। 2500 साल पहले ग्रीस ने पूरी दुनिया को लोकतंत्र के जो मूल्य दिये वह आज दांव पर लगे हैं।”

लॉ के छात्रों को संबोधित करते हुए न्यायधीश सीकरी ने कहा कि इस पेशे के बारे में एक चीज अच्छी है कि इसमें आप अपने नैतिक मूल्यों के साथ चलते हुए भी खूब सारा पैसा बना सकते हैं जबकि कुछ अन्य पेशों में पैसों के लिए अपने मुल्यों के साथ समझौता करना पड़ता है।

इस कार्यक्रम में  न्यायधीश डी वाय चंद्रचूड़ भी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता के लिए लड़ाई में पुरुषों की अहम भूमिका है। उन्होंने लैंगिक भूमिकाओं को लेकर बनी धारणाओं को तोड़ने पर भी जोर दिया।

इससे पहले न्यायधीश सीकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की उच्चस्तरीय समिति की बैठक में भाग लिया था जिसमें CBI निदेशक आलोक वर्मा को उनके पद से हटाने का फैसला किया गया था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले