जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कहा ‘पूर्व CJI दीपक मिश्रा बाहरी स्रोतों द्वारा रिमोट-नियंत्रित थे 

Team Suno Neta Monday 3rd of December 2018 12:16 PM
(0) (0)

जस्टिस कुरियन जोसेफ

सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हो चुके न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा को “एक बाहरी स्रोत कहा और रिमोट-नियंत्रित बताया।’’  

NDTV द्वारा लिए गए एक साक्षात्कार मे जोसेफ ने कहा, “तत्कालीन CJI कुछ बाहरी स्रोत के प्रभाव में काम कर रहे थे। वह एक बाहरी स्रोत द्वारा रिमोट-नियंत्रित थे। बाहरी स्रोतों का कुछ प्रभाव न्याय प्रशासन को प्रभावित कर रहा था।’’

हालांकि, यूसुफ ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि “बाहरी स्रोत’’ कौन थे और न ही उन्होने उन मामलों का उल्लेख किया जिसमें उनके अनुसार पक्षपात हुए थे।

जनवरी मे जोसेफ सुप्रीम कोर्ट के चार सबसे वरिष्ठ न्यायाधीशों में से एक थे। जिन्होंने बाहर आकर एक समाचार सम्मेलन आयोजित किया जिसमे उन्होने मिश्रा के खिलाफ शिकायत की। मिश्रा उस समय CJI थे। जस्टिस कुरियन 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में सेवानिवृत्त हुए।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले