रामविलास पासवान ने कहा ‘10 प्रतिशत आरक्षण ने NDA का आत्मविश्वास वापस ला दिया है’  

Team Suno Neta Monday 14th of January 2019 10:19 AM
(0) (0)

रामविलास पासवान

रविवार को LJP के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के सरकार के फैसले को सही करार दिया है।

पासवान ने कहा, “उच्च जातियों को 10 प्रतिशत आरक्षण से NDA सहयोगियों के बीच विश्वास फिर से हासिल करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि हाल के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद हम थोड़े संकोची हो गए थे लेकिन PM मोदी ने विपक्ष को 10 प्रतिशत कोटा की चाल से फंसा दिया। हमें लगता है कि अब बहाव तेज हो गया है।

पासवान ने यह भी कहा कि RJD के कोटा को समर्थन नहीं देने के फैसले से उच्च जातियों के मतदाताओं द्वारा विरोध हो सकता है और यह बिहार में महागठबंधन की बेचैनी को दर्शाता है। पासवान ने कहा कि 10 प्रतिशत कोटा को अब संसद का समर्थन है। पासवान ने राम मंदिर पर भी अपनी राय रखते हुए कहा कि PM मोदी ने यह बिल्कुल सही कहा है कि अयोध्या राम मंदिर का मुद्दा अदालत में या आम सहमति से हल हो सकता है।


Read this in english: Ram Vilas Paswan says ‘10% quota move has given NDA back their confidence’



 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले