रामदेव के बयान पर ओवैसी ने तंज कसा, कहा ‘मोदी का वोट का अधिकार नहीं छिनना चाहिए’ 

Team Suno Neta Monday 27th of May 2019 02:00 PM
(28) (11)

असदुद्दीन ओवैसी

रामदेव की “तीसरे बच्चे को न मिले वोटिंग का हक और सरकारी सुविधाएं” वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा “कोई कानून लोगों को नीच असंवैधानिक बातें करने से रोक नहीं रहा है, लेकिन रामदेव के विचारों पर अनुचित ध्यान क्यों दिया जाता है?”

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “लोगों को असंवैधानिक बातें कहने से रोकने के लिए कोई कानून नहीं है, लेकिन रामदेव के विचारों पर अनुचित ध्यान क्यों दिया जाता है? वह अपने पेट के साथ कुछ कर सकते हैं या अपने पैरों को घुमा सकते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि नरेंद्र मोदी अपना वोट देने का अधिकार सिर्फ इसलिए खो दें, क्योंकि वह तीसरी संतान हैं।“


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले