ममता बनर्जी ने कहा 'मैंने कभी ऐसा चुनाव आयोग नहीं देखा जो पक्षपाती और RSS के लोगों से भरा हो' 

Team Suno Neta Thursday 16th of May 2019 10:42 AM
(21) (7)

ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण के चुनावों के लिए प्रचार अभियान को एक दिन पहले रोकने के लिए भारतीय चुनाव आयोग पर हमला करते हुए, TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग से यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के लिए “अभूतपूर्व, असंवैधानिक और अनैतिक उपहार” है।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की व्यवस्था देखते हुए अनुच्छेद 324 लागु किया। इस बात पर ममता बनर्जी ने कहा “पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। अनुच्छेद 324 को बंद किया जा सकता है। यह अभूतपूर्व, असंवैधानिक, अनुचित, अनैतिक और राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण निर्णय है जिसके खिलाफ राज्य सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा।“

ममता ने अपने कालीघाट निवास पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि “EC ने पश्चिम बंगाल में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को विद्यासागर की प्रतिमा पर वंदना करने के लिए एक उपहार दिया है।“


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले