तीसरे बच्चे को न मिले वोटिंग का हक और सरकारी सुविधाएं: बाबा रामदेव  

Team Suno Neta Monday 27th of May 2019 12:57 PM
(24) (8)

बाबा रामदेव

जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए, “सरकार को कानून पेश करना चाहिए जिससे वोटिंग अधिकार और अन्य सरकारी सेवाएं तीन या उससे ज़्यादा बच्चों के लिए अनुपलब्ध हो” रामदेव ने कहा।

रविवार को हरिद्वार में मीडिया को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि देश की आबादी अगले 50 वर्षों में 150 करोड़ से अधिक न हो। “यह तभी संभव है जब हम माता-पिता के तीन या उससे ज़्यादा बच्चों को मतदान के अधिकार से वंचित करने वाले कानून को लागू करते हैं।”

उन्होंने मीडिया से कहा “ऐसे बच्चों को चुनाव लड़ने और अन्य सरकारी सेवाओं के अधिकार से वंचित किया जाना चाहिए तब लोग ज़्यादा बच्चों को जन्म नहीं देंगे चाहे वे किसी भी धर्म के हों”।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले