कुमारस्वामी ने किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे पर मोदी के बयान पर किया पलटवार  

Team Suno Neta Monday 31st of December 2018 02:18 PM
(0) (0)

एच.डी कुमारस्वामी

मोदी द्वारा किसानो के कर्जमाफी योजना को मज़ाक करार दिए जाने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी कुमारस्वामी ने मोदी पर पलटवार किया है। कुमारस्वामी ने प्रधानमंत्री पर ‘राजनीतिक फायदे’ के लिए देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिना तथ्यों को जाने देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।

उन्होंने कृषि ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य की जनता दल सेकुलर (JDS) और कांग्रेस की गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए दावा किया कि अभी तक 60,000 किसानों को इससे (योजना से) फायदा पहुंचा है। ज्ञात हो पिछले दिनों मोदी ने कर्जमाफी को लेकर कर्नाटक CM को घेरा था और कांग्रेस पार्टी को “लॉलीपॉप की फैक्ट्री" कहा था। कर्नाटक भाजपा ने भी कुमारस्वामी पर तंज़ कसते हुए उन्हें “द एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर" कहा था।  

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से रविवार को जारी किए गए बयान में कुमारस्वामी ने कहा, “यह बेहद दुखद है कि मोदी इसे किसानों के साथ एक क्रूर मजाक की तरह देखते हैं, योजना के बारे में पूर्ण तथ्य जाने बिना वो देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले