मायावती ने कहा ‘2019 लोकसभा चुनाव बैलट पेपर के द्वारा करवाए जाएं’ 

Team Suno Neta Wednesday 23rd of January 2019 12:06 PM
(0) (0)

मायावती

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने मंगलवार को आगामी चुनाव में EVM के बजाय बेलट पेपर का उपयोग करने की मांग की है। अमेरिका के एक भारतीय साइबर एक्सपर्ट ने चुनाव के एक दिन बाद दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के माध्यम से “धांधली” की गई थी।

मंगलवार को लखनऊ में बोलते हुए मायावती ने कहा, “लोकतंत्र के व्यापक हित के मद्देनजर EVM हैकिंग के मुद्दे पर ध्यान देना जरूरी है जिससे कि यह बड़ा मामला जल्द ही हल किया जा सके। उन्होंने कहा कि मतपत्र यानी बैलट पेपर की वैधता को जांचना मुमकिन है लेकिन EVM के मामले में यह मुमकिन नहीं है। हम चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए आम चुनाव 2019 बैलट पेपर के जरिये ही करवाया जाए।”

मायावती ने साइबर विशेषज्ञ के लंदन में EVM में टैंपरिंग के दावे को बेहद गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 के साथ UP, गुजरात व दिल्ली आदि राज्यों में विधानसभा चुनावों में EVM की मदद से धांधली बेहद गंभीर मामला है। EVM की वजह से भाजपा केंद्र ही नहीं बल्कि देश के ज्यादातर राज्यों में सत्ता में आ गई है।

मायावती ने कहा कि BSP ने ही सबसे पहले EVM के जरिए वोट की लूट और लोकतंत्र की हत्या का मामला देश की जनता के सामने उजागर किया था। सभी विपक्षी पार्टियों ने EVM की चुनावी धांधली की गंभीरता को समझा और बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने की मांग पर जोर दिया।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले