पाकिस्तान में आतंकियों पर एयर स्ट्राइक के बाद केजरीवाल ने स्थगित किया अपना अनशन  

Team Suno Neta Tuesday 26th of February 2019 05:16 PM
(48) (10)

अरविंद केजरीवाल 

पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए 1 मार्च से होने वाले अनशन को स्थगित कर दिया है। केजरीवाल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “भारत और पाक के बीच उभरी संकट की स्थिति के मद्देनजर मैं अपने उपवास को स्थगित करता हूं। आज हम लोग एक राष्ट्र के तौर पर खड़े हैं।”

इससे पहले भारत की तरफ से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि मैं भारतीय वायु सेना के पायलट्स की बहादुरी को सलाम करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर हमें गर्व का अनुभव कराया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का ऐलान किया था। बीते शनिवार को दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा था: “मैं 1 मार्च से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहूंगा।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले