राहुल गांधी: ‘राफेल डील में मोदी ने अनिल अंबानी के बिचौलिए का काम किया’
राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्योगपति अनिल अंबानी को राफेल सौदे से संबंधित गोपनीय रक्षा जानकारी देने के लिए आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (ऑफिसियल सीक्रेट ऐक्ट) के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
मंगलवार को नई दिल्ली में न्यूज़ कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने राफेल डील पर एक लीक ईमेल का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी पर गोपनीयता कानून उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एयरबस कंपनी के एक कर्मचारी ने ईमेल लिखा है कि फ्रांस के डिफेंस मिनिस्टर के ऑफिस में अनिल अंबानी ने 10 दिन पहले ही डील होने का ऐलान कर दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी पर अब भ्रष्टाचार का ही नहीं बल्कि ऑफिसियल सीक्रेट ऐक्ट के उल्लंघन के भी आरोप है।
राहुल ने कहा, “यह ऑफिसियल सीक्रेट ऐक्ट का उल्लंघन है। प्रधानमंत्री मोदी को इस सौदे के बारे में पता था, उन्होंने अनिल अंबानी को इस बारें में बताया था। प्रधानमंत्री अनिल अंबानी के लिए ‘मिडिल मैन’ के रूप में काम कर रहे हैं। यह देशद्रोह से कम नहीं है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस इस सूचना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करेगी?, तो गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के बीच जाएगी और उन्हें न्यायाधीश बनने देगी।
हिंदू रिपोर्ट का हवाला देते हुए गांधी ने कहा, “हर रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार विरोधी धारा होती है। रिपोर्टों से पता चलता है कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार विरोधी धारा को हटा दिया। यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री ने घोटाला किया है।”
By leaking information on the RAFALE MOU in advance to Anil Ambani, the PM has broken the Official Secrets Act and compromised National Security, opening himself up to criminal prosecution.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) 12 February 2019
Please WATCH & SHARE this video with highlights from my press conference today. pic.twitter.com/jb1pcQkqXY
उन्होंने न्यूज़ ब्रीफिंग के पहले भी वैसे ही ट्वीट किया।
Dear Students & the Youth of India:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) 12 February 2019
Everyday there are new revelations about RAFALE that make it clear that the PM helped his friend Anil Ambani, steal 30,000 Cr of your money.
Watch my Press Conference LIVE at 11 AM today on the #RafaleScam
अपना कमेंट यहाँ डाले