राहुल गांधी: ‘राफेल डील में मोदी ने अनिल अंबानी के बिचौलिए का काम किया’  

Team Suno Neta Tuesday 12th of February 2019 01:04 PM
(16) (2)

राहुल गांधी 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्योगपति अनिल अंबानी को राफेल सौदे से संबंधित गोपनीय रक्षा जानकारी देने के लिए आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (ऑफिसियल सीक्रेट ऐक्ट) के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

मंगलवार को नई दिल्ली में न्यूज़ कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने राफेल डील पर एक लीक ईमेल का हवाला देते हुए नरेंद्र मोदी पर गोपनीयता कानून उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एयरबस कंपनी के एक कर्मचारी ने ईमेल लिखा है कि फ्रांस के डिफेंस मिनिस्टर के ऑफिस में अनिल अंबानी ने 10 दिन पहले ही डील होने का ऐलान कर दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी पर अब भ्रष्टाचार का ही नहीं बल्कि ऑफिसियल सीक्रेट ऐक्ट के उल्लंघन के भी आरोप है।

राहुल ने कहा, “यह ऑफिसियल सीक्रेट ऐक्ट का उल्लंघन है। प्रधानमंत्री मोदी को इस सौदे के बारे में पता था, उन्होंने अनिल अंबानी को इस बारें में बताया था। प्रधानमंत्री अनिल अंबानी के लिए ‘मिडिल मैन’ के रूप में काम कर रहे हैं। यह देशद्रोह से कम नहीं है।”

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस इस सूचना के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करेगी?, तो गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी जनता के बीच जाएगी और उन्हें न्यायाधीश बनने देगी।

हिंदू रिपोर्ट का हवाला देते हुए गांधी ने कहा, “हर रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार विरोधी धारा होती  है। रिपोर्टों से पता चलता है कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार विरोधी धारा को हटा दिया। यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री ने घोटाला किया है।”

उन्होंने न्यूज़ ब्रीफिंग के पहले भी वैसे ही ट्वीट किया।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले