‘कर्नाटक गठबंधन सरकार में मतभेद’: जी टी देवेगौड़ा ने कहा ‘JD(S) कार्यकर्ताओं ने भाजपा को वोट दिया हो सकता है’ 

Team Suno Neta Thursday 2nd of May 2019 01:16 PM
(18) (7)

जी टी देवेगौड़ा

कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगियों के बीच बेचैनी को उजागर करते हुए राज्य के मंत्री जी टी देवेगौड़ा ने बुधवार को दावा किया कि मैसूरु में जनता दल (सेक्युलर) के कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया हो सकता है।

गौड़ा ने ANI समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में कहा, “जो लोग कांग्रेस में थे, उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया और JD(S) के लोगों ने भाजपा को वोट दिया। इसी तरह की बातें कहीं और भी हुईं।”

उन्होंने कहा, “नेता (कांग्रेस और JD(S)) दो महीनों में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मतभेदों को हल नहीं कर सके। हो सकता है कि अगर हमने प्रक्रिया पहले शुरू की होती तो हम बेहतर कर सकते थे।”


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले