हरीश रावत ने कहा ‘कांग्रेस तय करेगी कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा’ 

Team Suno Neta Monday 6th of May 2019 12:32 PM
(42) (16)

हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद तय करेगी कि भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।  रावत की टिप्पणी ने हालांकि कुछ विवाद को जन्म दे दिया क्योंकि “महागठबंधन” के कई नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश कर चुके हैं।

रविवार को रावत ने कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के प्रचार के लिए लुधियाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, “हमारे नेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम चुनाव परिणामों के बाद तय करेंगे कि आगामी प्रधान मंत्री कौन होगा,”  लेकिन जैसे (NCP नेता) शरद पवार जी ने इसे बार-बार कहा है, “गठबंधन सरकार हमेशा सफल रही है', जिसका एक उदाहरण 2004-2014  है, जब (मनमोहन सिंह) प्रधानमंत्री थे।”

DMK अध्यक्ष एम के स्टालिन और RJD नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित कर चुके हैं।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले