UP में भाजपा के सहयोगियों ने कहा ‘अगर हमें अनदेखा किया गया तो गठबंधन छोड़ देंगे’  

Team Suno Neta Tuesday 8th of January 2019 10:19 AM
(0) (0)

अनुप्रिया पटेल

असम गण परिषद (AJP) द्वारा असम में भाजपा गठबंधन से बाहर निकलने के कुछ घंटे बाद, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) और अपना दल (सोनेलाल) ने सोमवार को धमकी दी कि यदि भाजपा ने छोटे दलों के प्रति अपना रवैया नहीं बदला तो उत्तर प्रदेश में गठबंधन मुश्किल होगा।

इससे पहले अपने पार्टी कार्यालय के उद्घाटन पर बोलते हुए अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी को केंद्रीय भाजपा नेतृत्व के साथ कोई शिकायत नहीं है। मुश्किल उत्तर प्रदेश में भाजपा इकाई के साथ है। सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों को अस्वीकार करते हुए पटेल ने कहा कि 27 प्रतिशत OBC कोटा का वितरण प्रत्येक समुदाय की जनसंख्या के आधार पर होना चाहिए।

अनुप्रिया पटेल ने कहा, “हम अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ समझौता नहीं करने जा रहे हैं। हमारी पार्टी ने गठबंधन धर्म को हमेशा पूरा किया है और हम ऐसा करते रहेंगे। हम अपने कार्यकर्ताओं की मांगों को हर मंच पर उठाते हैं लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई। इसीलिए हमें मीडिआ के सामने आना पड़ा।”

वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओमप्रकश राजभर ने कहा, “अगर भाजपा हमें चुनाव में साथ रखना चाहती है तो हम सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अगर भाजपा 27 प्रतिशत आरक्षण के भीतर कोटा लागू करती है तो तभी हम उनके साथ हैं।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले