देव गौड़ा ने कहा 'मेरी हार कोई बड़ा मुद्दा नहीं' 

Team Suno Neta Saturday 25th of May 2019 11:40 AM
(18) (5)

देव गौड़ा 

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देव गौड़ा ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में अपनी हार को “एक बड़ा मुद्दा नहीं” बताया। उन्होंने मीडिया से कहा “पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में, मैं दो बार हार चुका हूं। यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।”गौड़ा ने कहा “मेरी चिंता एक क्षेत्रीय पार्टी को बचाने की है। मैं देखूंगा कि JD सेक्युलर  (जे.डी  एस ) अपना आधार मजबूत रखे। मैं जिम्मेदारी लूंगा और आगे बढ़ूगा।”

अनुभवी राजनीतिज्ञ ने आगे कहा कि वह अपनी हार के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराएंगे। "मैं किसी को भी नुकसान के लिए दोषी नहीं ठहरा रहा हूं। यह कैसे हुआ, इस पर मीडिया में चर्चा नहीं की जाएगी।”

लोकसभा चुनाव के बाद कर्नाटक में कांग्रेस-JD (एस) की सरकार के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा: "स्थिर सरकार देना दोनों दलों की जिम्मेदारी है।"
बाद में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर कहा “आज समन्वय समिति के अध्यक्ष @सिद्धरमैया से मुलाकात की । हमने लोकसभा चुनाव के नतीजों, गठबंधन के सुचारू कामकाज के लिए जेडीएस और कांग्रेस के बीच बेहतर समन्वय और विकास तक पहुंचने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। लोगों के लिए सरकार के कार्यक्रम।”




 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले