AIADMK के थम्बी दुरई ने कहा ‘अगर मोदी ने ₹15 लाख बैंक खाते में डाले होते तो आज सवर्णों के लिए विधेयक लाने की ज़रूरत न होती’ 

Team Suno Neta Tuesday 8th of January 2019 09:36 PM
(0) (0)

एम थम्बी दुरई

वरिष्ठ अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK)  नेता एम थम्बी दुरई ने मंगलवार को कहा कि क्या नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते में  2014 का चुनावी वादे के तहत ₹15 लाख डाले है? अगर मोदी जी नागरिकों के खाते में ₹15 लाख डाले होते तो आज सामान्य वर्ग के “आर्थिक रूप से कमजोर” लोगो के लिए विधेयक लाने की जरूरत न पड़ती।

विधेयक पर संसद में बोलते हुए दुरई ने कहा, “नरेंद्र मोदी अपने 2014 के लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान के प्रत्येक नागरिक के खाते में ₹15 लाख रुपये डालने का वादा किया था। क्या उन्होंने इस वादे को पूरा किया। अगर उन्होंने इस वादे को पूरा किया होता तो आज सामान्य वर्ग के “आर्थिक रूप से कमजोर” लोगो के लिए विधेयक लाने की जरूरत न पड़ती।”

विधेयक पर शंका करते हुए अन्नाद्रमुक सांसद और लोकसभा उपाध्यक्ष (एम थम्बी दुरई) ने कहा, “जो व्यक्ति आज गरीब है, वह पैसा कमा सकता है और अमीर बन सकता है। यह विधेयक केवल भ्रष्टाचार को बढ़ाने वाला है। लोग रिश्वत दे सकते हैं और एक प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।”

ग़ौरतलब है अपने 2014 प्रचार अभियान के दौरान मोदी, जो उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे, ने काले धन को वापस लाने का वादा किया था और काले धन को देश में लाकर सभी नागरिको के बैंक खातों में डालने का बयान दिया था।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले