राहुल गाँधी ने कहा ‘मोदी जब तक किसानो का पैसा माफ़ नहीं करेंगे हम उन्हें सोने नहीं देंगे’ 

Team Suno Neta Tuesday 18th of December 2018 07:08 PM
(0) (0)

राहुल गाँधी

तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी काफी उत्साहित नज़र आ रहें हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा जब तक किसानों का पैसा माफ़ नहीं होगा तब तक वह नरेंद्र मोदी को सोने नहीं देंगे।उनका बयान नोटबंदी से हुए किसानो के नुकसान की भरपाई के परप्रेक्ष्य में आया है।  राहुल गाँधी से जब कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की गिरफ़्तारी के सवाल को पूछा गया तो वह टाल गए।

किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा, “देखिए, चुनाव जीतते ही हमने दो राज्यों के किसानों का कर्जा माफ कर दिया है। चुनाव से पहले हमने वादा किया था कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। लेकिन जब तक देश के किसानों का पैसा माफ नहीं होगा, मैं मोदीजी को सोने नहीं दूंगा। देश के हर किसान का कांग्रेस पार्टी कर्जा कांग्रेस माफ करवाएगी। देश के किसानों डरो मत, कांग्रेस पार्टी आपके साथ खड़ी है।”  

उन्‍होंने कहा कि नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा स्कैम है, गरीबों से पैसा छीनकर मोदीजी ने अपने मित्रों को दिया। देश के लोगों का पैसा लेकर इन 15-20 उद्योगपतियों की जेब में डाला गया। भारत में मुख्य लड़ाई गरीब जनता, छोटे दुकानदार और 15-20 बड़े उद्योगपतियों के बीच की है। हमारी चुनावी जीत किसानों, मज़दूरों, युवाओं, गरीबों की जीत है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले