शिवसेना ने कहा है कि नतीजे ‘बीजेपी-मुक्त’ शासन का संकेत है 

Team Suno Neta Wednesday 12th of December 2018 04:30 PM
(0) (0)

उद्धव ठाकरे

विधानसभा चुनावों में पांच राज्यों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। भाजपा की हार के बाद शिवसेना ने कहा कि यह एक संकेत है कि लोग अब "भाजपा मुक्त" शासन चाहते है। भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा कि परिणामों ने भाजपा के विजय रथ को रोक दिया है और “हवा में उड़ने वालो को जमीन पर वापस ला दिया है।’’

सामना के संपादक उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा चार-पांच व्यवसायियों के अनुसार चलती है और इस गठबंधन को तोड़ना महत्वपूर्ण था।

मराठी प्रकाशन ने यह भी कहा कि “परिणाम स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का कांग्रेस-मुक्त देश बनाने का सपना धूल में चला गया है। इन राज्यों के लोगों ने ‘भाजपा-मुक्त’ शासन के लिए उत्सुकता व्यक्त की है।’’


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले