शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा ‘मोदी में है राम मंदिर बनाने की हिम्मत’ 

Team Suno Neta Monday 17th of June 2019 10:23 AM
(28) (6)

उद्धव ठाकरे

शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में राम मंदिर बनवाने का साहस है। समूचे विश्व के हिंदू उनके साथ हैं। राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द करना होगा।

उद्धव ठाकरे ने कहा, ''केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण का फैसला करे और जल्दी राम मंदिर बने। ऑर्डिनेंस लाकर मंदिर का निर्माण शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि पहले अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा ठंडे बस्ते में पड़ा था, अब गति आने लगी है। मोदी सरकार में राम मंदिर के लिए फैसला करने की शक्ति है।''

उद्धव ने कहा , "पिछली बार जब मैं आया था तो लोगों को लगा था कि मैं सियासत करने आया हूं। लेकिन, मैंने उस वक्‍त नारा दिया था 'पहले मंदिर फिर सरकार'। मैंने कहा था कि मैं चुनाव के बाद फिर आऊंगा और मैंने अपना वादा निभाया। आज कह रहा हूं कि अयोध्या में मंदिर ही बनेगा।' उन्होंने कहा, 'अयोध्या ऐसी जगह है जहां बार-बार आने की इच्छा होती है। मैं अयोध्या आता रहूंगा, लेकिन अगली बार कब आऊंगा अभी पता नहीं। इसलिए संसद जाने से पहले सांसदों ने रामलला का दर्शन किया है।"

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में एनडीए गठबंधन की घटक दल शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले