शरद पवार ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा ‘जब आप गुजरात के CM थे तब आपने कितने निर्दोषों को बचा लिया?’ 

Team Suno Neta Wednesday 26th of December 2018 04:28 PM
(0) (0)

शरद पवार

सतारा जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। पवार ने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या के बावजूद वे लोग निर्धनों की सेवा जारी रखे हुए हैं। लोगों को उन पर गर्व करना चाहिए। पवार ने गांधी परिवार को लगातार निशाना बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना भी की।

पवार ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ब्रिटिश शासन में कई बार  जेल गए। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी मारे गए। हमें गर्व होना चाहिए कि इन सब के बावजूद सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने गरीबों की सेवा करना जारी रखा हैं। उन्होने PM नरेंद्र मोदी को कहा कि वह सिर्फ एक परिवार द्वारा देश को बर्बाद किए जाने का जिक्र करते हैं।

पवार ने कहा, “गुजरात में आप सत्ता में थे। आपने वहां क्या किया? वहां निर्दोष लोग मारे गए। लेकिन आपने कुछ नहीं किया।’’ पवार ने 1999 में कांग्रेस छोड़कर NCP का गठन किया था।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले