रामदेव ने कहा ‘ईसाई मदर टेरेसा को मिला भारत रत्न तो हिंदू संतों को क्यों नहीं’ 

Team Suno Neta Tuesday 29th of January 2019 10:17 AM
(0) (0)

रामदेव

रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत रत्न पुरस्कार को लेकर कहा कि मदर टेरेसा ने एक ईसाई होने के नाते इस पुरस्कार को पाया था पर अब तक किसी भी हिंदू संत को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान नहीं मिला है।

प्रयागराज में कुंभ मेले में पत्रकारों से बात करते हुए रामदेव ने कहा, “मदर टेरेसा को 1980 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह पुरस्कार दिया गया क्योंकि वह एक ईसाई थी लेकिन सरकार किसी संत को आजतक यह पुरस्कार नहीं देतीं क्योंकि वह हिंदू हैं। इस देश में हिंदू होना गुनाह है?”

योग गुरु ने कहा कि वह धर्म के आधार पर भेदभाव के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या महर्षि दयानंद और स्वामी विवेकानंद का भारत में योगदान अभिनेताओं और राजनेताओं की तुलना में कम था? इन सभी संतों ने जिन्होंने योगदान दिया है। उन्हें भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, दिवंगत गायक भूपेन हजारिका और दिवंगत सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख को इस वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले