मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा नरेंद्र मोदी को किसी भी प्राँम्पटर,स्क्रिप्ट या निर्देशन की जरूरत नहीं है  

Team Suno Neta Wednesday 19th of December 2018 08:24 PM
(0) (0)

मुख्तार अब्बास नकवी

मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी पुस्तक – ‘चेंगिंग इंडिया’ (Changing India) – पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह ऐसे “प्रधानमंत्री नहीं थे जो मीडिया से बात करने से डरते थे।’’

मनमोहन सिंह की बात के बाद भाजपा के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मनमोहन जी वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री हैं। जब वह प्रधान मंत्री थे तो वह किसी के आदेश पर बात करते थे और अब भी वही कर रहे हैं। नकवी ने कहा PM मोदी को किसी भी प्राँम्पटर, स्क्रिप्ट या निर्देशन की जरूरत नहीं है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी पुस्तक के लॉन्च पर बयान दिया कि छः खंडों में उनके भाषणों और कागजात का संकलन है। लोग कहते हैं कि मैं एक मूक प्रधानमंत्री था। ये छ: खंड खुद लिखे है। मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो प्रेस से बात करने से डरते था। मैंने हर विदेश यात्रा पर मीडिया से बात की है।

यह पहली बार नहीं था जब पूर्व प्रधानमंत्री ने PM मोदी पर स्वाइप किया था। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी एक पुस्तक लॉन्च पर कहा था, “प्रधानमंत्री को मेरी सलाह यह है कि उन्हें प्रधानमंत्री के पद का उपयोग संयम से करना चाहिए।’’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी PM मोदी की आलोचना की थी। राहुल ने कहा था कि उन्हें पत्रकारों को संबोधित करने की कोशिश करनी चाहिए।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले