राहुल गांधी ने HAL को विमान खरीद के आदेश पर रक्षामंत्री को बताया झूठा, पद से की इस्तीफे की मांग  

Team Suno Neta Sunday 6th of January 2019 06:20 PM
(0) (0)

निर्मला सीतारमन (बाएं) और राहुल गांधी   
 

नई दिल्ली: राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार NDA पर हमलावर होती दिख रही है। कांग्रेस ने रविवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन पर आरोप लगाया कि उन्होंने झूठ बोला कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को एक लाख करोड़ रुपये की खरीद का आदेश दिया गया है। राहुल गाँधी ने ट्वीट के जरिए रक्षामंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री ने प्रधानमंत्री को बचाने के चक्कर में झूठ बोला इसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए और गलत जानकारी देने के ऐवज़ में उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।  

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने सूट-बूट वाले दोस्तों की मदद करने के लिए HAL  को कमजोर किया है। गाँधी ने पहले भी कहा था कि HAL वित्तीय संकट से गुज़र रही है। कंपनी के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी पैसे नही हैं। HAL के एक अधिकारी ने कहा था, ‘‘एक लाख करोड़ रुपए में से HAL को एक पैसा भी नहीं मिला क्योंकि किसी आदेश पर हस्ताक्षर ही नहीं किए गए।’’

रक्षामंत्री की तरफ से इस संबंध में ट्वीट किया गया है और बताया गया है कि कब और कितने पैसों की रक्षा डील एचएएल से की गई। रक्षामंत्री ने दस्तावेज जारी कर दावा किया है कि 2014-18 के बीच HAL ने 26570.8 करोड़ के सौदे साइन किए हैं जबकि 73000 करोड़ की डील पाइपलाइन में हैं। ये दावा करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल को चुनौती दी कि क्या राहुल गांधी अब संसद के सामने देश से माफी मांगेंगे और इस्तीफा देंगे?

राहुल ने निर्मला सीतारमण पर यह आरोप लगाते हुए उनसे सबूत दिखाने या इस्तीफा देने की चुनौती दी थी, जिसे स्वीकरते हुए रक्षा मंत्री ने HAL से हुई डील के दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले