राहुल गांधी ने कहा ‘नई राफेल डील का एकमात्र मकसद अनिल अंबानी को ₹30,000 करोड़ देना था’  

Team Suno Neta Wednesday 13th of February 2019 07:04 PM
(14) (6)

राहुल गांधी

राज्यसभा में बुधवार को CAG (महालेखा नियंत्रक परीक्षक) की रिपोर्ट पेश होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नई डील का एकमात्र मकसद अनिल अंबानी को ₹30,000 करोड़ देना था। अगर कोई घोटाला नहीं हुआ तो मोदी JPC जांच के आदेश देने से क्यों डरते हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस लगातार राफेल पर JPC (जॉइंट पार्लियामेन्ट्री कमेटी) की मांग करती रही है।  

बुधवार को राज्यसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “अगर कोई घोटाला नहीं हुआ तो मोदी JPC जांच के आदेश देने से क्यों डरते हैं। विपक्ष का नेता होने के नाते मेरा काम सरकार की कमियों को उजागर करने का है और यही काम मैं कर रहा हूँ।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी अंदर से घबराए हुए हैं और जानते हैं अब कहीं न कहीं राफेल का मामला अपने अंजाम तक पहुंचेगा। CAG रिपोर्ट में दावा किया गया है कि NDA सरकार का राफेल सौदा UPA सरकार से 2.86% सस्ता था।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले