देवेंद्र फडणवीस ने कहा ‘राजनीतिक लाभ के लिए अन्ना हजारे के इर्द-गिर्द रैली कर रहे विपक्षी नेता’ 

Team Suno Neta Tuesday 5th of February 2019 11:32 AM
(23) (4)

 देवेंद्र फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सोमवार को कहा कि विपक्षी नेता सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आसपास रैली कर के अनिश्चितकालीन उपवास से राजनीतिक लाभ खींचने की कोशिश कर रहे थे।

फड़णवीस ने कहा, “हमने लोकायुक्त पर हजारे द्वारा की गई सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है। PMO ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए उपायों से भी हजारे को अवगत कराया है। हमने हजारे से अपना उपवास वापस लेने का आग्रह किया क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हजारे के पीछे रैली करने वाले सभी विपक्षी नेता राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें न तो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की चिंता है और न ही हजारे के स्वास्थ्य की।”

सोमवार को MNS अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी हजारे से मुलाकात की थी। 30 जनवरी से हजारे अपने गांव रालेगण सिद्धि में उपवास पर हैं। हजारे के विरोध को कांग्रेस, NCP, शिवसेना और MNS का समर्थन मिला है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले