हार्दिक पटेल ने कहा ‘यह चुनाव से पहले मोदी के तरकश का आखिरी तीर हैं’ 

Team Suno Neta Monday 7th of January 2019 05:30 PM
(0) (0)


हार्दिक पटेल

केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले गरीबों को "सर्वणों आरक्षण" का उपहार दिया, जिसमे उनको 10% आरक्षण देने का फैसला लिया गया हैं।  कैबिनेट ने कहा की सालाना 8 लाख से कम आये या 5 एकड़ से कम खेती वाले सामान्य वर्ग को भी आरक्षण की सुविधा दी जाएगी।

हालांकि इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी हैं सरकार के इस फैसले पर पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने भी बयान दिया है की "यह चुनाव से पहले मोदी के तरकश का आखिरी तीर था। अगर यह लोगों को केवल लॉलीपॉप की तरह दिया जा रहा है तो यह गलत है. अगर इसे लागू नहीं किया गया तो मोदी सरकार को उचित जवाब मिलेगा।"

सरकार का यह फैसला आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक मास्टर स्ट्राक साबित हो सकता हैं इस फैसले के जरिये सरकार सर्वणों का वोट बैंक हासिल करने की कोशिश कर रही हैं।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले