राहुल गांधी ने कहा 'नरेंद्र मोदी दो इंडिया बनाना चाहते हैं-एक अमीरों और दूसरा गरीबों के लिए’ 

Team Suno Neta Saturday 1st of December 2018 08:30 PM
(0) (0)

राहुल गांधी

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने एक रैली मे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योगपतियों और अमीरों के लिए दो इंडिया बनाना चाहते हैं और एक गरीबों और दूसरा किसानों के लिए।

राहुल ने कहा, “मोदी दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं जो हमें स्वीकार्य नहीं है। एक झंडा और एक देश होगा।’’

गांधी ने दावा किया कि रोजगार और किसानों की बेहतरी के केवल दो ही मुद्दे हैं जिनकी बात नहीं की जाती है जबकि मोदी 2014 के आम चुनाव में रोजगार, भ्रष्टाचार और किसानों की बात कर चुके है।

भाजपा नेता कई मुद्दों पर बात कर रहे हैं लेकिन केवल मुद्दे दो ही हैं। एक रोजगार है और दूसरा किसानों की बेहतरी।

राहुल ने कहा कांग्रेस सरकार राजस्थान में सत्ता में आने के 10 दिनों के भीतर किसानों के कर्ज माफ करेगी।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले