एम जे अकबर के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में स्मृति ईरानी ने कहा ‘बेहतर होगा कि वह खुद जवाब दें’ 

Team Suno Neta Friday 12th of October 2018 10:01 AM
(0) (0)

स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को एम जे अकबर के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा: “बेहतर होगा कि संबंधित सज्जन इस मुद्दे पर बोलें।”

उन्होंने आगे कहा: “मैं इस बात की तारीफ करती हूं कि मीडिया अपनी (पूर्व) महिला सहयोगियों का साथ दे रहा है लेकिन मेरा मानना है कि संबंधित सज्जन को बयान देना है, न कि मुझे क्योंकि मैं व्यक्तिगत रूप से वहां नहीं थी।”

#MeToo अभियान के तेज होने पर कुछ महिला पत्रकार भी सामने आयीं और उन्होंने विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर पर दो अखबारों में उनके संपादक रहने के दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

ईरानी ने आगे कहा: “मैंने इस खास मुद्दे पर बार बार कहा है कि विशेष तौर पर अपनी आपबीती सामने रख रही महिलाओं को किसी भी तरह शर्मिंदा नहीं होना चाहिए। उन्हें परेशान नहीं किया जाना चाहिए तथा उनका मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले