अखिलेश यादव ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज रखने पर योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा, कहा केवल ‘नामकरण’ द्वारा अपना काम दिखाना चाहती है 

Team Suno Neta Monday 15th of October 2018 12:50 PM
(0) (0)

अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (SP) के सर्वोच्च नेता अखिलेश यादव ने सोमवार को इलाहाबाद का नाम प्रयागराज रखे जाने पर योगी आदित्यनाथ सरकार के प्रस्तावित कदम पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार केवल “नामकरण” द्वारा अपना काम दिखाना चाहती है।

यादव ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए कहा: “राजा हर्षवर्धन ने अपने दान से ‘प्रयाग कुम्भ’ का नाम किया था और आज की सरकार केवल ‘प्रयागराज’ नाम बदलकर अपना काम दिखाना चाहते हैं। इन्होंने तो ‘अर्ध कुम्भ’ का भी नाम बदलकर ‘कुम्भ’ कर दिया है. ये परम्परा और आस्था के साथ खिलवाड़ है।”

ऊर्जा मंत्री और सरकारी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने यादव के टिपण्णी का जवाब देते हुए कहा: “कुछ लोग इलाहाबाद को प्रयागराज के रूप में नामित करने का विरोध कर रहे हैं। परन्तु आपत्तियां आधारहीन हैं। किसी भी शहर का नाम बदलने के लिए सरकार के पास अधिकार है। यदि आवश्यक हो, तो हम और भी शहरों और सड़कों का नाम बदल सकते हैं। पहले की गई गलतियों को ठीक किया जाएगा।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले