कांग्रेस के संजय झा ने कहा राहुल गाँधी ‘प्रजातांत्रिक’ हैं जबकि नरेंद्र मोदी ‘प्रभुत्ववादी’ 

Team Suno Neta Sunday 7th of October 2018 11:12 PM
(0) (0)

संजय झा

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस (AIPC) के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने रविवार को कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक “प्रभुत्ववादी” है जबकि राहुल गांधी एक “सच्चे डेमोक्रेट” है।

उन्होंने आगे कहा: “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस में एक बहुत बड़ा फर्क है। इन दोनों पार्टियों की सोच में फर्क है, राहुल गांधी प्रजातांत्रिक सोच के व्यक्ति हैं जबकि मोदी की सोच तानाशाही है।” 

झा ने कहा: “नरेंद्र मोदी का मानना है कि हम एक अर्थव्यवस्था में रहते हैं समाज में नहीं जबकि राहुल गांधी का मानना है कि हम अर्थव्यवस्था में रहने से पहले समाज में रहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा : “मोदी ज्यादातर GDP, GST, विमुद्रीकरण और डिजिटल इंडिया जैसे बात करते है, लेकिन राहुल गाँधी स्वास्थ्य, गरीबी, असमानता, सांप्रदायिक शांति और महिलाओं की सुरक्षा पर बात करते है।”

उन्होंने कहा: “मोदी गर्मी पैदा करते हैं, गांधी प्रकाश फैलते हैं।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले