शरद पवार ने कहा ‘आतंकवादी हमलों पर अपने पिछले बयानों को याद करें नरेंद्र मोदी’ 

Team Suno Neta Saturday 16th of February 2019 12:38 PM
(16) (22)

शरद पवार 

पुलवामा में CRPF के जवानों पर आतंकी हमले के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्हें UPA सरकार के कार्यकाल के दौरान इसी तरह की आतंकी घटनाओं के बाद दिए गए उनके बयानों की याद दिलाई।

बारामती में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा, “आज जो लोग सत्ता में हैं जब वह सत्ता में नहीं थे और गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो पूरे देश में जाते थे। जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब मोदी कहते थे कि सरकार में क्षमता की कमी है। यह केवल उनके जैसे 56 इंच की छाती के लोगों द्वारा आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए संभव था। सभी ने देखा कि अब क्या हुआ है। पिछले चुनावों से पहले मोदी ने जिस तरह की तस्वीर पेश की थी। वह 100 प्रतिशत असफल रही है लेकिन अब मैं उस मुद्दे को उठाना नहीं चाहता।”

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमले से देश के सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल किए गए थे। CRPF के काफिले के वाहनों में इस तरह के हमले झेलने की क्षमता है और कर्मियों के पास हथियार भी हैं। हमले से पता चलता है कि आतंकियों के साथ इतने बड़े काफिले की आवाजाही की जानकारी थी। आम तौर पर इस तरह के आंदोलन को गोपनीयता में किया जाता है। यह एक पूर्व नियोजित हमला था। इस मुद्दे को राजनीतिकरण नहीं दिया जाना चाहिए।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले