मायावती ने कहा ‘जनता की नजर में पूरी तरह सही नहीं है राफेल पर CAG की रिपोर्ट’ 

Team Suno Neta Wednesday 13th of February 2019 02:09 PM
(18) (7)

मायावती 

BSP प्रमुख मायावती ने राफेल सौदे पर CAG की रिपोर्ट आने पर अपना बयान देते हुए कहा कि यह रिपोर्ट जनता की नजर में आधी-अधूरी है। यह न तो पूरी है और न पूरी तरह से सही है।

मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा, “राफेल विमान सौदे पर बहु-प्रतीक्षित CAG रिपोर्ट जनता की नज़र में आधी अधूरी। यह न तो सम्पूर्ण और न ही पूरी तरह से सही। भाजपा सरकार में क्यों संवैधानिक संस्थाये अपना काम पूरी ईमानदारी से नहीं कर पा रही हैं? देश चिन्तित है।”

गौरतलब है कि राफेल सौदे पर CAG रिपोर्ट सामने आ गई है। CAG ने इस रिपोर्ट में कहा है कि UPA सरकार के मुकाबले नरेंद्र मोदी सरकार ने राफेल का सौदा कम पैसों में किया है, जो पिछली सरकार से 2.86% सस्ती है।    
 

CAG की रिपोर्ट के मुताबिक 126 राफेल खरीदने के बजाय सरकार ने 36 राफेल का सौदा करके  भारतीय विशिष्ट वृद्धि (इंडिया स्पेसिफिक एनहांसमेंट्स) के लिए 17.08 फीसदी बचत कर ली है। CAG की रिपोर्ट 140 पेज की है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले