ममता बनर्जी ने कहा ‘केंद्र सरकार के अंतरिम बजट का जीवनकाल सिर्फ एक महीनें का’  

Team Suno Neta Friday 1st of February 2019 07:46 PM
(0) (0)

ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरिम बजट को समाप्ति की तारीख के साथ आखिरी बजट के रूप में वर्णित किया जिसका जीवनकाल सिर्फ एक महीना है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “यह एक फर्जी बजट के अलावा कुछ भी नहीं है। वह (नरेंद्र मोदी) जानते है कि वह एक महीने बाद वापस नहीं आएंगे। वह लोगों को धोखा दे रहे है। यह सरकार धोखा देने वाली सरकार बन गई है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हालिया हमले वाले बयान चिट-फंड घोटाले के संदर्भ में “धोखा” शब्द का इस्तेमाल किया।”

किसानों के लिए मोदी की सहायता योजनाओं पर हंसते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नकल में एक मास्टर हैं और यह कोई नई बात नहीं है। हमारे कृषि बंधु प्रत्येक एकड़ भूमि के लिए 5000 रुपए की सहायता देते हैं जबकि वह केवल दो हेक्टेयर तक की भूमि की बात कर रहे हैं।

ममता ने यह भी दावा किया कि केंद्र एक के बाद एक उसकी योजनाओं की नकल कर रहा है और राज्य को उसके हिस्से का श्रेय भी नहीं दे रहा है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले