एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस को JD(S) के साथ ‘तीसरे दर्जे के नागरिको’ की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए  

Team Suno Neta Monday 14th of January 2019 01:32 PM
(0) (0)

एच डी कुमारस्वामी

सोमवार को मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी JD(S) को कांग्रेस  से “तीसरे दर्जे का नागरिक” नही मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों दलों को भाजपा के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने के लिए “देने और लेने” की नीति अपनानी चाहिए।

PTI से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों दलों को सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए और इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्षों में कोई "मनमुटाव" नहीं होना चाहिए। पूछे जाने पर कि क्या सीट-बंटवारे की वार्ता विफल होने पर JD(S) अकेले लड़ेगी तब कुमारस्वामी ने कहा, “हम दोनों सरकारों को एक साथ आना चाहिए क्योंकि कर्नाटक मे सरकार बनाने के पीछे का कारण भाजपा को सत्ता में आने से रोकना और देश में माहौल सुधारना है।”

उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में गठबंधन सरकार के गठन के बाद देश के राजनीतिक परिदृश्य में बहुत सारे बदलाव हुए जिसमें भाजपा का पतन और कुछ उपचुनावों में कांग्रेस की जीत और तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव शामिल है।

कांग्रेस को “अति-आत्मविश्वास” की चेतावनी देते हुए कुमारस्वामी ने कहा, “मेरी राय में अगर कांग्रेस अति-आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करती है तो अपने पिछले राजनीतिक अनुभव को मुझे नहीं लगता कि वह भूल पाएंगे। कांग्रेस को हमारे साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करना चाहिए। उन्हें हमें “तीसरे दर्जे का नागरिक” नहीं मानना चाहिए। पॉलिसी देने और लेने वाली होनी चाहिए।’’


Read this in english: HD Kumaraswamy says Congress shouldn’t treat JD(S) like ‘third-grade citizens’



 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले