अमित शाह ने कहा ‘चिट फंड फर्मों के मालिकों द्वारा खरीदी गई ममता की पेंटिंग’ 

Team Suno Neta Wednesday 30th of January 2019 10:36 AM
(16) (18)

अमित शाह 

मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल सरकार पर चिट फंड कंपनियों द्वारा ठगी गई धनराशि को वापस नही करने का आरोप लगाया है।

पूर्वी मिदनापुर के कोंताई में ‘गणतन्त्र बचाओ’ रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “25 लाख लोगों की गाढ़ी कमाई चिट फंड कंपनियों ने जमा की थी। TMC सरकार पैसा लौटाने के लिए कुछ नहीं कर रही है। वह कुछ भी नहीं कर सकते क्योंकि बनर्जी की पेंटिंग चिट फंड कंपनी के मालिकों द्वारा खरीदी गई थीं और उनकी पार्टी के सांसद चिट फंड घोटालों में शामिल हैं। यदि आप यहां एक परिवर्तन लाते हैं तो भाजपा सरकार सारे पैसे लौटाने का प्रयास करेगी।”

शाह के इस बयान पर TMC ने उनकी टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राज्यमंत्री और TMC नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि शाह ने हमारे पार्टी प्रमुख के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की जो पूरी तरह से निराधार और असत्य है।

TMC ने भाजपा अध्यक्ष को पत्र लिखकर धमकी दी और कहा कि यदि वह अपना बयान वापस नहीं लेते हैं और माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले