लालू प्रसाद: मोदी सरकार ने ‘जय जवान-जय किसान’ को ‘मर जवान-मर किसान’ में बदला 

Team Suno Neta Wednesday 3rd of October 2018 10:03 AM
(0) (0)

लालू प्रसाद

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर और साथ में “जय जवान, जय किसान” का नारा देनेवाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ “बर्बरता” दिखाने का आरोप लगाया है।

मंगलवार को जहां पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा था वही दिल्ली में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है और आंसू गैस के गोले छोड़े गये हैं।

इसी बात पर लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर हमला बोला है और ट्वीट करते हुए कहा है: “जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती  पर अच्छे दिनों की छलावा सरकार ने उस नारे को “मर जवान, मर किसान” में तब्दील कर दिया।”

इसके अलावा, लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा: “आरजेडी किसानों की मांगों का समर्थन करती है. सरकार अन्नदाताओं का अपमान कर रही है और देश को लूटने वालों को विदेश भेज रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ ऐसा सलूक बर्दाश्त नहीं होगा।”

उन्होंने ट्वीट करते हुए भी अपने शब्दों को दोहराया:

तेजस्वी ने आगे यह भी  कहा कि “अगर आपने गरीबी देखी होती तो आप किसानों पर ऐसे हमले नहीं करवाते।”



 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले