बाबूलाल मरांडी ने कहा ‘अभी नहीं संभले तो हाथ में कटोरा थमा देगी मोदी सरकार’ 

Team Suno Neta Monday 18th of February 2019 12:41 PM
(32) (6)

बाबूलाल मरांडी

रविवार को झारखंड विकास मोर्चा (JVMP) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता अगर 2019 के चुनाव में नहीं संभली तो मोदी सरकार उन्हें कटोरा थमा देगी और कहेगी कि भीख मांगना भी पकौड़ा बेचने और पंक्चर लगाने के समकक्ष रोजगार है। जनता पिछले पांच साल का आकलन करे तो स्थिति खुद स्पष्ट हो जाएगी।

हरमू मैदान में आयोजित रांची लोकसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मरांडी ने कहा, “कालाधन के 15-15 लाख रुपये लोगों के अकाउंट में देने के फैसले का क्या हुआ। असल में वह कालाधन जनता की गाढ़ी कमाई थी जिसे भाजपा के नेताओं ने विदेशी बैंकों में जमा कराया था। केंद्र सरकार ने RBI, कोर्ट, CBI जैसी संवैधानिक संस्थाओं को मुट्ठी में लेकर उसे कमजोर करने का काम किया है। न तो महंगाई घटी है और न ही दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार मिला। GST और नोटबंदी के कारण लघु और कुटीर उद्योग बंद हो गए हैं।”

उन्होंने कहा कि सरकार राफेल प्रकरण की जांच संयुक्त संसदीय समिति से क्यों नहीं कराती। नौकरी देने की बात बस कागजी है। उन्होंने राज्य सरकार को चुनौती दी औऱ कहा कि सरकार नौकरी पाने वालों का नाम-पता किताब की शक्ल में प्रकाशित करे। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। अबतक जो भी सरकारी नौकरियां दी गईं है उनमें बाहरियों का ही वर्चस्व रहा है। अगर सरकार झारखंडी युवाओं की इतनी ही हितैषी है तो 25-30 वर्षों के लिए यहां की नौकरियां स्थानीय के लिए आरक्षित कर दे।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले