कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्त्ता रैलियों में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाते है’  

Team Suno Neta Wednesday 19th of December 2018 10:36 PM
(0) (0)

 कैलाश विजयवर्गीय

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय रैलियों में  “पाकिस्तान जिंदाबाद’’ के  नारे लगाए गए थे। उनकी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक गुस्साए कांग्रेस के एक कार्यकर्त्ता ने मांग की है कि विजयवर्गीय या तो अपना आरोप साबित करें या क्षमा मांगें।

विजयवर्गीय ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और राफले सौदे पर अपनी टिप्पणियों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "जब कांग्रेस जीतती है तो विजय मार्च निकालती है और उसमे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जाते हैं, लेकिन इसका पार्टी नेता विरोध नहीं करते हैं। हमने कई जीत और हार देखी हैं। लेकिन जब हम कोई विजय मार्च निकालते हैं, अगर उसमे कोई ऐसे नारे लगाता है, तो हम उसे ज़िंदा दफन कर देंगे।’’

बीजेपी के महासचिव ने आगे कहा, “ऐसा क्यों है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहते कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध केवल तभी सुधार सकते हैं जब कांग्रेस सरकार में आएगी? कांग्रेस पाकिस्तान की बोली बोलती है और राफले सौदे पर सवाल उठाती है।’’

हालांकि इस बयान के बाद कांग्रेस ने जोरदार प्रतिक्रिया व्यक्त की। पार्टी के राज्य प्रवक्ता निलाभ शुक्ला ने कहा, “विजयवर्गीय का बयान गैर जिम्मेदाराना है। उन्हें  अपने बयान का प्रमाण प्रस्तुत करना चाहिए या सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिए।’’


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले