ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा ‘वंशवाद का मुद्दा उठाने से पहले भाजपा को अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए’ 

Team Suno Neta Friday 25th of January 2019 10:15 AM
(0) (0)

ज्योतिरादित्य सिंधिया

पश्चिम UP के नए प्रभारी AICC महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने भाजपा को कहा कि उनको अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सिंधिया ने कहा, “भाजपा को लोकतंत्र को लगातार गिराने की आदत है। उन्हें अपने अंदर झांक कर देखना चाहिए। भाजपा को वंशवाद के मुद्दे को लाने से पहले और निंदा करने से पहले देखना चाहिए कि भाजपा के पास राजवंशों का उचित हिस्सा है और मुझे लगता है इस तरह की टिप्पणी को पारित करने में सक्षम होना सभी को एक ही तरीके के साथ चित्रित करना है और भाजपा यह काम सबसे अच्छा करती है।”

उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से और आग के परीक्षण के माध्यम से आते हैं। कुछ एक को राजनीतिक पार्टी द्वारा एक जिम्मेदारी दी जाती है।

सिंधिया ने कहा कि करिश्मा किसी वंश से बंधा हुआ नहीं है। करिश्मा एक व्यक्ति के व्यक्तित्व से जुड़ी हुई चीज है। सभी राजवंशों में करिश्मा नहीं है और राजनीतिक मोर्चे पर लाखों लोग हैं जिनके मैं इतने नाम ले सकता हूं जो राजवंश नहीं हैं। राहुल गांधी के पास इसकी बहुत बड़ी मात्रा है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले