शरद पवार की नरेंद्र मोदी को चेतावनी: ‘किसान विद्रोह रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए’ 

Team Suno Neta Sunday 6th of January 2019 06:22 PM
(0) (0)

शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा कि आर्थिक बदहाली के कारण देश में गन्ना किसान आत्महत्या कर रहे हैं। पवार ने कहा कि किसानों के व्यापक विद्रोह को टालने के लिए तत्काल कदम उठाना आवश्यक है। उन्होनें चिट्ठी मे लिखा कि देशभर में लाखों गन्ना किसानों की बदहाली के कारण एक बार फिर से आपको मैं चिट्ठी लिखने पर बाध्य हुआ हूं। आर्थिक बदहाली के कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं।

पवार ने रिकॉर्ड चीनी उत्पादन तथा कम कीमत के मद्देनजर चिट्ठी मे लिखा कि चीनी मिलें समय पर पूरा भुगतान नहीं कर पा रही हैं इससे देशभर में गन्ना किसानों में व्यापक असंतोष पनप रहा है। पवार ने चीनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 29 रुपये से बढ़ाकर 34 रुपये प्रति किलोग्राम करने का सुझाव दिया है।

पवार ने कहा कि इस परेशानी को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाना चाहिए ताकि गन्ना किसानों का विद्रोह टाला जा सके। उन्होंने चीनी निर्यात का जिक्र करते हुए कहा कि मिलों को सब्सिडी का पैसा समय पर नहीं मिल पा रहा है।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले