मायावती ने कहा ‘राहुल का न्यूनतम आमदनी का वादा कही इंदिरा गांधी के गरीबी हटाओ की तरह फर्जी तो नही’  

Team Suno Neta Wednesday 30th of January 2019 11:07 AM
(21) (5)

मायावती

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गरीबों को न्यूनतम आमदनी की गारंटी देने का वादा करने को लेकर BSP प्रमुख मायावती ने राहुल की इस महत्वाकांक्षी योजना पर खवाल खड़े कर दिए है।

मंगलवार को मायावती ने कहा, “कहीं यह भी इंदिरा गांधी सरकार के ‘गरीबी हटाओ’ और मौजूदा सरकार के काले धन, 15 लाख और अच्छे दिन की तरह नकली वादा तो नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों फेल हो चुके हैं और एक ही सिक्के के दो पहलू साबित हुए है।”

सोमवार को छत्तीसगढ़ में किसान आभार रैली में राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि 2019 का चुनाव जीतने के बाद देश के हर गरीब को कांग्रेस पार्टी की सरकार न्यूनतम आमदनी की गारंटी देगी और हर गरीब व्यक्ति के बैंक खाते में न्यूनतम आमदनी रहेगी।

इस साल के लोकसभा चुनाव में मायावती की BSP और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की SP के बीच गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखा गया है। दूसरी ओर  कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को पार्टी महासचिव नियुक्त किया और पूर्वी UP का प्रभार दिया और राज्य की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। साथ ही तीनों दलों ने भाजपा को हराने के साझा लक्ष्य के साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की है।


 
 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले