अमित शाह की शिवसेना को चेतावनी: ‘गठबंधन नहीं हुआ तो देंगे करारी शिकस्त’ 

Team Suno Neta Monday 7th of January 2019 10:31 AM
(0) (0)

अमित शाह

रविवार को कई जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा कि गठबंधन होता है तो पार्टी अपने सहयोगी दलों की जीत सुनिश्चित करेगी और ऐसा नहीं होता है तो आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी अपने पूर्व सहयोगियों को करारी शिकस्त देगी। शाह ने यह टिप्पणी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को राज्य की 48 लोकसभा सीटों में 40 पर जीत हासिल करने का लक्ष्य दिए जाने के तुरंत की।

शाह के बयान पर शिवसेना ने कहा कि वह हर चुनौती का सामना करने को तैयार है। शिवसेना ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की योजना 40 सीट जीतने की है पर यह ईवीएम में छेड़छाड़ करने पर निर्भर करता है कि वह लोग कितना सीट जीतेंगे। उद्धव ठाकरे के एक सहयोगी ने कहा, “जो हम पर हमला कर रहे हैं हम उन्हें निश्चित तौर पर उन्हें हराएंगे।’’

शाह ने कहा कि यदि सहयोगी दल हमारे साथ आते हैं तो हम उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। अन्यथा हम उन्हें पटक देंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर तैयारी करना चाहिए। उन्होंने इन चुनावों की तुलना पानीपत की तीसरी लड़ाई से करते हुए कहा कि पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठा सेना को अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली की सेना ने हराया था। उस लड़ाई के बाद देश 200 साल तक गुलाम रहा था।

शाह ने कहा, “यदि हम यह चुनाव जीतते हैं तो हमारी विचारधारा अगले 50 साल तक शासन करेगी।” शाह ने फडणवीस से सहमति जताते हुए कहा हमें महाराष्ट्र में 48 में कम से कम 40 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखना चाहिए।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले