DMK प्रमुख स्टालिन ने कहा 'हम राहुल गाँधी को 2019 लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बनाएंगे' 

Team Suno Neta Monday 17th of December 2018 10:13 AM
(0) (0)

एम के स्टालिन

द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK)के प्रमुख एम के स्टालिन ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित किया। उन्होंने पार्टी के मुख्यालय "अना आर्य्यरामम” चेन्नई में एक सभा में गांधी के नाम को संबोधित करते हुए उनके नाम का प्रस्ताव दिया।

2019 के चुनावों के लिए राहुल गांधी के नाम को प्रधानमंत्री के रूप में प्रस्तावित करते हुए स्टालिन ने सभी राजनीतिक दलों से गांधीवादी के समर्थन में आकर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ “फासीवाद” को पराजित करने का आग्रह करता हूँ। उन्होंने कहा, “हम दिल्ली में एक नए प्रधानमंत्री (2019 के लोकसभा चुनाव के बाद) बनाएंगे। मैं तमिलनाडु से राहुल गांधी की उम्मीदवारी का प्रस्ताव करता हूं। उनमें 'फासीवादी' मोदी सरकार को हराने की क्षमता है।”

मोदी सरकार की आलोचना करते हुए स्टालिन ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के शासन के पांच वर्षों के दौरान देश 15 साल पीछे चला गया है। अगर हम मोदी सरकार एक और मौका देते हैं तो निश्चित रूप से देश 50 साल पीछे चला जाएगा। मोदी राजा की तरह व्यवहार कर रहे हैं। यही कारण है कि हम सभी को एक साथ लोकतंत्र और देश की रक्षा करने के लिए आगे आना हैं।”


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले