अमरिंदर सिंह ने कहा 'सज्जन कुमार सज़ा का हकदार था, दंगो में कांग्रेस और गाँधी परिवार का कोई हाथ नहीं ' 

Team Suno Neta Tuesday 18th of December 2018 11:38 AM
(0) (0)

कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा जारी एक बयान में सोमवार को कहा गया था: “दिल्ली उच्चन्यायालय द्वारा सज्जन कुमार के निर्दोष होने के फैसले को पलटने पर एक बार फिर साबित हो गया कि भारत में न्यायपालिका विश्वसनीय है और यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के स्तम्भ के रूप में मजबूती के साथ खड़ी है।’’

अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह दंगों को उकसाने में शामिल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे रहे थे। उन्होंने कहा: "सज्जन कुमार जैसे नेताओं के पास कोई आधिकारिक पार्टी नहीं होती है इसीलिए इन्हे दंड मिलना ही चाहिए।"

पंजाब के मुख्यमंत्री ने हालांकि गांधी परिवार का बचाव किया और कहा कि “न तो कांग्रेस पार्टी और न ही गांधी परिवार के किसी सदस्य की 1984 सिख दंगो में कोई को भूमिका नहीं थी।’’

दिल्ली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को राष्ट्रीय राजधानी में सिखों के 1984 के नरसंहार में उनकी भूमिका के लिए दिल्ली उच्चन्यायालय द्वारा दोषी ठहराया गया और उनको कारावास की सजा सुनाई गई।


 

रिलेटेड

 
 

अपना कमेंट यहाँ डाले